23 November 2009

India ल्का-पिंड Meteor/Meteorite News- Week++ of 23NOV09

उल्काओं की होगी आतिशबाजी

प्रभात खबर - ‎2009年11月15日‎
पूर्णप्रज्ञा कॉलेज के एमेच्योर एस्टोनामर क्लब (पीएएसी) के संयोजक डॉ एपी भट्ट ने बताया कि यूं तो उल्का पिंड कभी भी और कहीं भी आसमान में दिखायी दे जाते हैं, लेकिन इस प्रकार की उल्का वृष्टि साल में एक निश्चित समय और निश्चित जगह पर ही दिखायी देती है. लियोनिड मिटियर के बारे में उन्होंने कहा कि यह नजारा हर साल 17 नवंबर को दिखायी देता है. डॉ भट्ट ने इस घटना का कारण बताते हुए कहा कि धूमकेतु टैंपल टट्टल द्वारा पीछे छोड़े गये मलबे के ...
Good news will be the meteor fireworks - 2009年11月15日
Stonamr पूर्णप्रज्ञा College Amateur Club (Piasi) convener said Dr. AP Bhatt
While anytime and anywhere meteorite nodules can see is sky, but this Type in a certain time of year, meteor showers and certainly does look the same place. He said the sight of Mitiar Lionid About appear every year on November 17. Dr. Bhatt said the incident points out the reason that comets Debris left behind by Tanpl Tttl ...

पृथ्वी पर जीवन को कोई खतरा नहीं

याहू! भारत - ‎2009年11月13日‎
नासा ने कहा है कि उल्कापिंड 'प्लैनेट एक्स' के दिसंबर 2012 में पृथ्वी से टकराने की कोई संभावना नहीं है। नासा ने इसकी तुलना करीब एक दशक पहले खूब चर्चा में रही 'वाई2के' [वर्ष 2000] से जुड़ी आशंकाओं से की है। तब कहा जा रहा था कि वर्ष 2000 में दुनिया खत्म हो जाएगी। नासा के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक डान एओमान्स ने कहा, 'हाल के दिनों में कैलेंडर वर्ष 2012 की समाप्ति के बाद खगोलीय पिंडो, उनकी स्थिति और दिशा के बारे में जानने में लोगों में काफी रुचि ...
No threat to life on Earth
Yahoo! India - 2009年11月13日Ulkapind
NASA has said that "Planet X" December is no chance of hitting Earth by 2012. Compare this to NASA about a decade ago was much discussion "of Y 2 '[year 2000] is associated with concerns. Then being told that the world will fall in 2000. A NASA scientist Dan Vrish Aomans said, "In recent days after the end of calendar year 2012 Pindo astronomical, About their position and direction of people interested in knowing ...

चांद पर स्थायी बेस के और करीब

नवभारत टाइम्स - ‎2009年11月14日‎
दूसरी थिअरी के मुताबिक, मुमकिन है कि जब कोई धूमकेतु या उल्कापिंड चांद से टकराया होगा तो उससे भाप पैदा हुई होगी। अब तक नहीं थी जानकारी : वैज्ञानिक लंबे समय से मानते रहे हैं कि चांद पर पानी है पर इसे साबित करने का उनके पास कोई जरिया नहीं था। चांद के आसपास घूमने वाले स्पेसक्राफ्ट को चांद की सतह पर हाइड्रोजन के सबूत तो मिले थे पर वे काफी कम थे। सितंबर महीने में इसरो के मिशन चंदयान-1 के तहत पहली बार ऐलान किया गया कि चांद पर पानी ...
Permanent Moon base and nearly
Navbharat Times - 2009年11月14日Thiari
It is possible that when a comet collides with the moon or Ulkapind then steam it must have been born. Was not yet information: Scientists have long believed that water on the moon to prove it, but he was not a source. Revolving around the moon with the moon on the surface of hydrogen Speskraft met on evidence enough Were low. ISRO's mission under Chandayan month -1 in September for the first time declared that the water on the moon ...

कोलकाता में 17-18 को उल्का पिंडों की बौछार!

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎2009年11月12日‎
कोलकाता के आसमान में 17 नवंबर और इसके बाद की रात में आसमान रोशनी से चमचमाता हुआ दिखेगा जब लीयोनिड उल्का पिंड की प्रकाशीय बौछार होगी। एमपी बिड़ला तारामंडल के निदेशक देवीप्रसाद द्वारी ने बताया कि समय समय पर घटित होने वाली लीयोनिड उल्का पिंड की बौछार 17 नवंबर की रात और 18 नवंबर की सुबह लगभग तीन बजे चरम पर होगी। उन्होंने कहा कि हर साल 16 और 17 नवंबर के आसपास धरती पी-55 टेंपल टटल धमूकेतु के मलबे से होकर गुजरती है, इसलिए कोई भी उल्का ...
The meteor shower of objects in the 17-18 Calcutta!

India Daily - 2009年11月12日
Calcutta skies later in the night sky to 17 November and it was lights Cmcmata of mass optical meteor shower will be when Liyonid. MP Birla Planetarium director said that periodically occur Deviprasad Dwari the mass of the meteor shower Liyonid night of November 17 about three o'clock in the morning and 18 November will be at the peak. He said that every year around November 16 and 17 Earth Temple Ttl P -55 Passes through the debris Dmuketu, so no meteor ...

सृष्टि यज्ञ से पृथ्वी पर आए थे डायनासोर!

दैनिक भास्कर - ‎2009年11月20日‎
हालांकि वैज्ञानिक इनके खात्मे को आकाश में उल्का पिंड से मानते हैँ लेकिन पौराणिक कथाओं और वेदों में इनका अंत शिव के अग्निबाण से बताया गया है। अब एक ओर यदि हम रामायण, महाभारत और श्रीमदभागवतगीता को मान सकते हैं तो पुराणों को भी झुठला नहीं सकते। इस लिहाज से धरा पर विशालकाय जीव-जंतुओं का आगाज सृष्टि यज्ञ से ही हुआ है। प्राचीन पांडुलिपियों व भारतीय पुराणों पर आधारित शोध से कौलांतक पीठ ने खुलासा किया है कि हिमाचल में भी ...
Dinosaurs on earth came the creation of sacrifice!
Dainik Bhaskar - 2009年11月20日
Though scientists believe their end of the sky objects in the meteorite, but mythology and हैँ Vedas Shiva in the end they have been told by tornado. On one hand, if we now Ramayana, Mahabharata and the Puranas also Srimdbagwatgeeta can accept can not deny. In this sense the giant creatures on earth - from sacrificial animals is the creation of the debut. Ancient Indian mythology, based on manuscripts and research has revealed that Kaulantk P in Himachal ...

आज रात दिखेगी उल्का पिंडों की बौछार

खास खबर - ‎2009年11月8日‎
नई दिल्ली। सोमवार की रात आसमान में वृषभ (टारिड्स) उल्का पिंडों की बौछार दिखाई देगी। सांइस पापुलराइजेशन एसोसिएशन आफ कप्युनिकेटर्स एंड एजुकेटर्स (स्पेस) के अध्यक्ष चंद्रभूषण देवनगन ने बताया, "अंतरिक्ष प्रेमी भालानुमा टारिड्स को सोमवार की रात उसे समय देख सकेंगे जब उल्का पिंडो की बौछार चरम पर होगी जो एंके धूमकेतु से संबंधित है। उन्होंने कहा, "टारिड्स हर साल होने वाली उल्का पिंड बौछार है। ये आसमान में 27 किलोमीटर प्रति घंटे ...
Objects appear tonight meteor shower special report
- 2009年11月8日
New Delhi. Taurus in the sky Monday night (Tarids) meteor shower of objects will appear. Educators Association and Kpyuniketrs Papulraijeshn Sanis off (Space) Chandrabhusn Devngn president said, "Monday night at Space Tarids Balanuma lover will see her time at the peak will be when the meteor shower Pindo Anke related to comets. He said," Tarids Every year Meteor shower is going to mass. This 27 kilometers per hour in the sky ...

इंडोनेशिया के ऊपर फटा धूमकेतु

Pressnote.in - ‎2009年10月29日‎
अंतरिक्ष से गिरे इस विशाल उल्का पिंड के कारण पृथ्वी की सुरक्षा खतरे में पड़ने से बाल-बाल बच गई। नासा की एक हालिया रिपोर्ट में बताय ¤ गया है कि इस माह के आरंभ में पांच से 10 मीटर व्यास वाला एक धूमकेतु इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी के ऊपर वायुमंडल में फटा और उसने करीब 50 हजार टन टीएनटी की ऊर्जा छोड़ी। यह विस्फोट हीरोशिमा पर गिराए गए अमेरिकी परमाणु बम की तुलना में तिगुना शक्तिशाली था। नासा ने कहा कि यह अब तक के देखे गए धूमकेतु ...
Indonesia comet exploded above
Pressnote.in - 2009年10月29日
Fell from space objects because of the large meteorite in Earth's security risk from falling hair - hair was saved. A recent NASA report that this month ¤ Btay five to 10 meters in diameter at the start of Indonesia's South Sulawesi on a comet exploded in the atmosphere and energy he left nearly 50 thousand tonnes of TNT. The U.S. atomic bomb dropped on Hiroshima blast than threefold was powerful. NASA Said it still viewed the comet ...

विज्ञान की 10 असाधारण सफलताएं

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎2009年11月1日‎
1974 में भौतिकविद् अर्नस्ट क्लाडनी ने वाइब्रेशन और अकॉस्टिक पर अपनी एक किताब का प्रकाशन किया जिसमें ये कहा गया था कि उल्का पिंड बाहरी स्पेस से आते हैं। क्लाडिनी की किताब 'ऑन द ओरिजिन ऑफ पलास आयरन एंड अदर्स सिमिलर टू इट, एंड ऑन सम एसोसिएटड नेचुरल फिनोमिना' का उस दौरान उपहास उड़ाया गया। 1803 में उनकी बात न्यायोचित ठहरी, जब जीन बेपीसाइट ने फ्रांस के लांस एंजिल्स में कुछ गिरते हुए पत्थरों का विश्लेषण किया और कहा कि यह आकाश से ...
10 extraordinary success of science daily
Hindustan - 2009年11月1日
1974 by the physicist Ernst Cladni publication of a book on Acostik Waibreshn and in which it was stated that the meteorite objects come from the external space. Cladini's book 'On the Origin of Iron and Plas Adrs Similler Tu It, and even on Sosiattd Natural Finomina "During that's been ridiculed. Fair to him staying in 1803, when the gene Bepisait Lance in France analyzed Angeles and said some stones falling from the sky that ...

No comments:

Post a Comment

Please report meteor/fireball sightings by filing a sighting report form. Please do NOT post your sighting information here because it will NOT get indexed into our database. Thank you! Meteor Sighting Report button is on the upper LEFT below Header.